Important G.O (महत्वपूर्ण शासनादेश)

शैक्षिक सत्र 2022-23 में “स्कूल चलो अभियान 2022” के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में नवीन नामांकन, ठहराव व लर्निंग आउटकम में वृद्धि किये जाने विषयक एक ऑनलाइन कार्यक्रम दिनांक 17-04-2022 को अपराह्न 3.00 बजे से 4.30 बजे तक युट्यूब सेशन आयोजित किये जाने के सम्बंध में, एक Click में करें Join


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जनपद


अवगत कराना है कि नवीन शैक्षिक सत्र 2022-23 में “स्कूल चलो अभियान 2022” के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में नवीन नामांकन, ठहराव व लर्निंग आउटकम में वृद्धि किये जाने विषयक एक ऑनलाइन कार्यक्रम “आओ स्कूल चले हम” का आयोजन एडूलीडर्स द्वारा दिनांक 17-04-2022 को अपराह्न 3.00 बजे से 4.30 बजे तक युट्यूब लिंक पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह तथा निदेशक साक्षरता एवं अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) सुश्री ललिता प्रदीप सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से नामांकन वृद्धि व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में रोल माडल बनकर उभरे शिक्षकों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया जाएगा। कार्यक्रम में यूट्यूब के माध्यम से आप स्वयं जुड़ने का कष्ट करें तथा अपने जनपदों के अधिक से अधिक शिक्षकों को भी कार्यक्रम से जोड़ने का कष्ट करें ताकि शिक्षक कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकें।
यूट्यूब लिंक निम्नवत है-

https://youtube.com/c/EduleadersUP

कार्यक्रम विवरण
आओ स्कूल चलें हम
समय:
दिनांक 17 अप्रैल दिन रविवार
अपराह्न 3.00 बजे से 4.30 बजे तक

यूट्यूब चैनल पर लाइव देखें

https://youtube.com/c/EduleadersUP

मुख्य अतिथि:
डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह
शिक्षा निदेशक (बेसिक) उ.प्र., लखनऊ

अति विशिष्ट अतिथि:
सुश्री ललिता प्रदीप
निदेशक, साक्षरता एवं
अपर शिक्षा निदेशक (बे)
उ प्र प्रयागराज।
विशिष्ट अतिथि
श्री अब्दुल मुबीन
सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा निदेशालय उ.प्र. लखनऊ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button