लखनऊ। अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में आवेदन कर चुके शिक्षकों की पत्रावली जमा करने संबंधी दिशा निर्देश पत्र कुछ जनपदों में जारी हो चुके हैं। जिन जनपदों में अब तक जारी नहीं हुए हैं ,वहां आज आदेश आ जायेगा। आप सब अपनी तैयारी पूर्ण कर लें। कल सचिव महोदय द्वारा प्रदेश स्तर से जारी सूची का आदेश निर्गत होगा। उसी के क्रम में कल से वर्तमान जनपद से कार्यमुक्ति और स्थानांतरित जनपद में कार्यभार ग्रहण होगा।
`मई माह का वेतन वर्तमान जनपद से और जून माह से वेतन स्थानान्तरित जनपद से निर्गत होगा।`
समस्त दस्तावेजों की 4 या 5 फ़ाइल bsa महोदय के आदेश के क्रम में अवश्य बना लें। इससे आपका कार्य आसान हो जाएगा।
नोट- आपको प्राप्त टैबलेट विद्यालय/विभाग की संपत्ति है। चार्जर,बॉक्स ,टैबलेट सहित अपने हेड/इंचार्ज को लिखित रूप में सौंप दें।