Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय विद्यालयों कक्षा-01 से 08 तक (प्री प्राइमरी – स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित) “तृतीय ECCE कार्यशाला का क्रियान्वयन” के संबंध में, Download करे PDF


Download, UNICEF Calendar , तृतीय ECCE कार्यशाला के क्रियान्वयन PDF

समस्त नोडल संकुल शिक्षक,
(प्री प्राइमरी – स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित)
कृपया ध्यान दें, राज्य स्तर से प्राप्त उपरोक्त रिसोर्स/पीपीटी आपको इस आशय से प्रेषित है कि इनका गंभीरता पूर्वक अध्ययन कर लें।
आगामी सत्र 2022-23 में समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक (कक्षा 1 से 8) विद्यालयों में कक्षा 1 में नव प्रवेशी बच्चों तथा कक्षा 2 के बच्चों (यदि शिक्षकों की कमी के कारण सम्मिलित कक्षा चलाई जा रही हो) हेतु “तीन माह का स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम” के अंतर्गत उक्तवत उपलब्ध कराए गए कैलेंडर के अनुसार, विद्यालय के प्रशिक्षित नोडल शिक्षक द्वारा ही कक्षा संचालित की जाएंगी।
उक्त के परिपेक्ष्य में प्रत्येक ब्लॉक में “तृतीय ECCE कार्यशाला का क्रियान्वयन” दिनांक 21 -27 के मध्य प्रस्तावित है। इस कार्यशाला के सफलता पूर्वक संचालन में नोडल संकुल शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है, अतः सभी नोडल संकुल शिक्षकों का तीन बैचों में Google meet के माध्यम से दिनांक 21/03/2022 को अभिमुखीकरण किया जाना है। Google meet का लिंक व समय एजेंडा सहित आपको समय से प्रेषित किया जाएगा।
आप सभी से अनुरोध है, प्रेषित रिसोर्सेज/पीपीटी द्वारा मीटिंग हेतु पूर्व तैयारी सुनिश्चित कर लें।
धन्यवाद!!


नोट :- उक्त Google meet में ब्लॉकवार समस्त ARP की प्रतिभागिता भी आवश्यक है।
राजेश त्रिपाठी
नोडल एसआरजी(प्री -प्राइमरी)


Exit mobile version