Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

‘एमडीएम उपभोग’ प्रेरणा पोर्टल पर भरने के संबंध में


एमडीएम उपभोग प्रेरणा पोर्टल पर भरने के संबंध में, देखें सम्पूर्ण प्रक्रिया व Download करें संबंधित प्रपत्र

प्रिय साथियों एमडीएम पोर्टल पर भरने के संबंध में उक्त पोस्ट के माध्यम से आप समस्त की सहायता का प्रयास किया जा रहा है

एमडीएम उपभोग भरने हेतु प्रमुख रूप से पांच बिंदुओं का ध्यान रखें:

️सर्वप्रथम बिंदु एमडीएम अकाउंट का प्रिंट करवा लें और साथ ही यदि मार्च 2020 से अद्यतन खाद्यान्न प्राप्ति /वितरण की जानकारी ना हो तो कोटेदार व अन्य के माध्यम से उक्त की जानकारी अपने पास नोट कर ले विशेष रुप से लॉकडाउन के समय में दिए गए परिवर्तन लागत और खाद्यान्न आज की जानकारी आपके पास एकत्र होना चाहिए यदि आपने पोर्टल पर पूरा डाटा पूर्व में सही-सही भरा होगा तब वह डेटा अभी काम आ सकता है

️प्रेरणा पोर्टल पर login कर करके विद्यालय स्तरीय उपभोग पत्र तक पहुंचना

️24 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक के परिवर्तन लागत व खाद्यान्न के विवरण संबंधित विभिन्न कॉलम की सूचना भरना

लॉकडाउन में FSA वितरण संबंधी सूचना भरना

️विद्यालय खुलने के पश्चात 24 दिवस संबंधित सूचना भरना

सबसे पहले https://prernaup.in/ पर लॉगिन करें
उसके पश्चात बैंक डाटा अपलोड पर जाएं
इसे क्लिक करने पर कुछ ऑप्शन आएंगे जिसमें सबसे पहले ऑप्शन टीचर लॉगइन पर जाएंगे इसके पश्चात टीचर साइनअप आएगा जिसमें हमें बैंक अपलोड पर जाना है
बैंक अपलोड पर जाने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना रहेगा उसके पश्चात वेरीफाई पर क्लिक करेंगे तत्पश्चात सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे
उसके पश्चात जब हम ओटीपी भरेंगे तब सक्सेसफुली लॉगिन हो जाएगा
उसके पश्चात एक दो ऑप्शन लॉगआउट से संबंधित पूछेंगे जिसको भी ओके करते चले जाना है
लास्ट में लॉगिन पर क्लिक करने पर डेश बोर्ड पर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
ऊपर लेफ्ट साइड में तीन लाइन दी गई रहेंगी जिस पर क्लिक करने पर कई ऑप्शन आ जाएंगे क्लिक करने पर
ऊपर बाएं तरफ कई ऑप्शन आ जाएंगे जिसमें हमें तीसरे नंबर के ऑप्शन पर विद्यालय स्तरीय उपभोग पत्र पर क्लिक करना रहेगा
उस पर क्लिक करने के पश्चात वित्तीय वर्ष जिला ब्लाक स्कूल आदि आ जाएगा
अब हमारे पास कुछ कॉलम खुल करके आएंगे जिनमें 24 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक की विभिन्न परिवर्तन लागत व खाद्यान्न संबंधी सूचनाओं को भरना रहेगा

इसमें सर्वप्रथम 24 मार्च 2020 की तिथि में अंतिम अवशेष के रूप में जो भी धनराशि होगी तथा उक्त तिथि को जो भी खाद्यान्न अवशेष होगा उसका विवरण भरना रहेगा

इसके पश्चात वित्त वर्ष 2020 -21 में जो भी प्राप्त धनराशि होगी तथा जो भी प्राप्त था उसका कुल विवरण भरना रहेगा
इसमें ध्यान रखेंगे कि 24 मार्च 2020 से लेकर 31 मार्च 2021 तक के मध्य में प्राप्त धनराशि व खाद्यान्न संबंधी विवरण भरा जाएगा

इसके पश्चात जो भी धनराशि 31 मार्च 2021 तक आई रहेगी तथा जो भी खाद्यान्न रहेगा उससे संबंधित विवरण भरा जाएगा

उक्त संबंधी विवरण भरने पर अंत में कुल धनराशि तथा कुल खाद्यान्न ऑटोमेटिक रुप से जुड़कर अंतिम दिए गए संबंधित कॉलम में भर जाएगा
इसके पश्चात लॉकडाउन अवधि तथा उसके बाद की अवधि संबंधी विवरण भरने के कॉलम आएंगे
यदि आपने पूर्व में उक्त संबंधी डेटा पोर्टल पर सही भरा हुआ है तब आप स्टूडेंट गार्जियन बैंक एक्सेल अपलोड एंट्री में जाकर माह को सेलेक्ट कर उक्त संबंधी विवरण प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा प्राधिकार पत्र, विद्यालय रजिस्टर तथा अन्य के माध्यम से उक्त अवधि संबंधित सूचनाओं को भली-भांति नोट कर लें जिससे भरने में सुविधा रहे

सूचनाओं के कलेक्शन के पश्चात बिंदु संख्या 4 पर आते हैं अब हमें लॉक डाउन में FSA वितरण की स्थिति संबंधित कॉलम भरना रहेगा इसमें प्रमुख रूप से सर्वप्रथम
अप्रैल से लेकर जून तक 76 दिन
जुलाई से लेकर अगस्त तक 49 दिन सितंबर से लेकर फरवरी तक 138 दिन

संबंधी विवरण भरना रहेगा इसमें प्रत्येक चरण के बच्चों की संख्या परिवर्तन लागत धन राशि का विवरण और कुल खाद्यान्न गेहूं व चावल को जोड़कर प्रत्येक के सम्मुख बच्चों की संख्या परिवर्तन लागत व खाद्यान्न संबंधी कुल 3 कॉलम भरना रहेगा

तीनों चरण के उक्त कॉलम को पूर्ण करने के पश्चात विद्यालय खुलने की अवधि के बाद वितरण की स्थिति संबंधी अंतिम बिंदु पर आ जाते हैं

हालांकि इसमें 24 दिवसीय सूचना मांगी जाते हैं जो कि वास्तविक रूप में यदि देखा जाए तो कार्य दिवस लगभग 19 ही होते हैं क्योंकि उसमें कुछ अवकाश आदि भी रहते हैं

इसमें भी ठीक ऊपर के कॉलम की तरह उक्त अवधि में नामांकित बच्चों की संख्या डालने पर पूरा विवरण आ जाता है

पूर्व में भरे गए 24 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तथा लॉकडाउन अवधि के विवरण से मिलाते हुए उक्त 19 दिवसीय अर्थात विद्यालय खुलने के पश्चात का विवरण स्वत ही पूर्ण हो जाता है

इसके पश्चात ऊपर का डाटा मिलाते हुए सेव के बटन पर क्लिक करने पर उक्त डांटा सेव हो जाता

हमारा सत्र 2020 से 2021 संबंधी कार्य पूर्ण हो जाता है

सत्र 2021 -2022 संबंधी डाटा भरने के संबंध में:

सत्र 2021 2022 संबंधी डाटा भरने में पूर्व की तरह ही सर्वप्रथम लॉगिन करते हुए विद्यालय स्तरीय उपभोग प्रमाण पत्र के कॉलम पर पहुंचते हैं

तत्पश्चात सत्र 2021 22 संबंधी विकल्प पर क्लिक करते हैं

इसमें क्लिक करने पर वित्तीय वर्ष 2020 21 संबंधी डाटा पूर्व से ही भरा होगा

अब हमें 1 अप्रैल 2021 को उपलब्ध परिवर्तन लागत तथा खाद्यान्न संबंधी विवरण आज भरना रहेगा
उसके पश्चात सत्र 2021 22 में कुल आवंटित धनराशि आवंटित खाद्यान्न आदि भरना रहेगा
इसके पश्चात 94/ 128 दिवस संबंधी परिवर्तन लागत व खाद्यान्न संबंधी विवरण भरा जाएगा
जिससे संबंधित प्रारूप पोस्ट के साथ में संलग्न है जिसे पूर्व से ही भरकर रखने से उक्त सूचनाओं को भरना सरल हो जाएगा
इसके पश्चात 24 मार्च से 31 अगस्त संबंधी विवरण पूर्ण होने के पश्चात विद्यालय खुलने के उपरांत अवधि संबंधी सूचना भरी जाएगी
तत्पश्चात अन्य प्रमुख बिंदुओं को भरने के पश्चात सेव कर देंगे जिससे हमारी एमडीएम उपभोग संबंधी पोर्टल पर सूचना अपलोड हो जाएगी

Special Thanks to प्रमोद
@️ अमेठी Exclusive

Download करे सभी प्राधिकार पत्र

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version