UPTET/CTET

CTET EXAM-2021 // 17 दिसम्बर को प्रस्तावित एग्जाम हुआ स्थगित, नोटिस जारी, क्या आगे के सभी एग्जाम भी स्थगित, पढ़े पूरी ख़बर


CTET EXAM-2021 // 17 दिसम्बर को प्रस्तावित एग्जाम हुआ स्थगित, नोटिस जारी, क्या आगे के सभी एग्जाम भी स्थगित, पढ़े पूरी ख़बर

नई दिल्ली:- सीबीएसई ने CTET का एग्जाम स्थगित कर दिया है | आज 16 दिसम्बर को विभिन्न एग्जाम सेंटरों में सर्वर की दिक्कत के चलते आज के कई सेंटर में एग्जाम नही हो पाया | CBSE ने नोटिस जारी करके बताया है की 16 दिसम्बर पहले शिफ्ट का पेपर सकुशल सम्पन्न हो गया है सिर्फ 2ND शिफ्ट में कुछ जगह दिक्कत आयी है और उन सेंटरों का एग्जाम भी रद्द कर दिया गया है | सीबीएसई ने जिन छात्रों का एग्जाम 17 दिसम्बर को है उनके मेल ID पर मेल करके बता दिया है कि 17 दिसम्बर का एग्जाम स्थगित किया जाता है | CBSE ने नोटिस जारी किया है कि अब सोमवार यानी 20 दिसम्बर से एग्जाम शुरू होंगे बाकी जो एग्जाम स्थगित किये गए है 17 DEC के इनकी नयी तारीख घोषित की जाएगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button