Uncategorized

Leave on Manav Sampada Portal // पूर्व में ऑफलाइन लिए गए आकस्मिक अवकाशों के निस्तारण विषयक


Leave on  Manav Sampada Portal // पूर्व में ऑफलाइन लिए गए आकस्मिक अवकाशों के निस्तारण विषयक

माह दिसम्बर की निष्ठा FLN 3.0 Module-05 & 06 की लिंक, एक क्लिक में Join करे

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 05 “UP_विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ” की हल प्रश्नोत्तरी

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 06 “UP_बुनियादी भाषा और साक्षरता” की हल प्रश्नोत्तरी

बेसिक शिक्षा विभाग:- सभी कार्मिक ध्यान दें जिसके भी आकस्मिक अवकाश ऐप/सर्वर आदि तकनीक कारणों से ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं।

वह सभी कार्मिक  मानव संपदा की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन के माध्यम से उस तिथि का छूटा हुआ आवेदन ऑनलाइन अप्लाई करके रिपोर्टिंग ऑफिसर को सूचित करें। आकस्मिक अवकाश हेतु पिछली तिथियों को चुनने का विकल्प खोल दिया गया है।

प्रपत्र-9 पर सिर्फ अनाधिकृत अवकाश उच्चाधिकारियों द्वारा अनुपस्थित किए जाने की एंट्री UNAUTHORIZED LEAVE विकल्प के अंतर्गत करनी है। उस तिथि का वेतन खंड शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा संस्तुति किए जाने के अभाव में वेतन काट दिया जाएगा।

ध्यान रहे कि किसी भी दशा में ऑफलाइन अवकाश पर रहते संपूर्ण उपस्थिति का प्रपत्र-9 लॉक नही किया जाएगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button