बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

मानव सम्पदा विशेष:- मानव संपदा पोर्टल पर विवरण सही कराने के संबंध में


महानिदेशक, स्कूल शिक्षा,उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम में केवल 2 बिन्दुओं पर आपको बीआरसी पर सूचना भेजनी है


✍️बिंदु 1. इसके अंतर्गत Current posting तिथि और Current विद्यालय सही है या नही।_


composite विधालयों में current posting 07-03-2021 या 8-03-2021 या 12-03-2021 या मार्च 2021 की कोई अन्य date दिख रही होगी, वह compostite स्कूल की Marging Date है,वह वही रहेगी, उसमे कुछ भी संशोधन नही होगा ,आपको देखना यह है कि composite बनने से पहले आपने जिस PS या UPS में कभी join किया था वह joining date सही है या नही

✍️बिंदु 2.आप प्रथम नियुक्ति से लेकर अब तक जितने विधालयों में रहे है, आपको पोर्टल पर उनकी कार्यभार ग्रहण तिथि और कार्यमुक्ति तिथि Check करनी है,सभी सही है या कोई त्रुटि हैl

नोट:-यदि बिन्दु 1 और 2 सही है ,तो कुछ नही करना, यदि त्रुटि है तो आज ही पोर्टल से प्रिंट निकालकर,उसे पेन से सही लिखकर BRC पर जमा करें, क्योंकि,कार्य समय बद्ध है, यह कार्य करने अंतिम तिथि 7 जुलाई 2022 है

https://ehrms.upsdc.gov.in/


https://ehrms.upsdc.gov.in/ReportSummary/PublicReports/EmployeeFactSheet

उपरोक्त लिंक से आप अपना विवरण चेक कर सकते हैं


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button