Prerana DBT

Prerna Adhaar DBT App User Manual || प्रेरणा आधार डीबीटी एप में छात्रों का डेटा फीड कर सत्यापित करने हेतु यूजर मैन्युअल, Download करे PDF


सभी BSA, D.C. एवं BEO,
कृपया ध्यान दें:

Download, प्रेरणा आधार DBT एप यूजर मैन्युअल पीडीएफ

संज्ञान में आया है कि कतिपय विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा बच्चों का आधार नंबर अभिभावकों से प्राप्त कर रजिस्टर में लिखा गया है और उसी से आधार सत्यापन के समय आधार नम्बर तो सही भरा जा रहा है, लेकिन बच्चे का नाम, जन्मतिथि पिता या अभिभावक का नाम आदि आधार कार्ड में अंकित विवरण के अनुसार ना भरकर विद्यालय की पंजिका के अनुसार भरा जा रहा है; जिस कारण काफी अधिक संख्या में आधार सत्यापित नही हो पा रहे हैं।

अतः इस संबंध में अपेक्षित है कि तत्काल समस्त अध्यापकों को अवगत कराया जाए कि बच्चों के आधार कार्ड की छाया प्रतियां प्राप्त कर उनके आधार कार्ड में अंकित विवरण के अनुसार ही बच्चे का नाम, जन्मतिथि, उनके पिता अथवा अभिभावक का नाम आदि अंकित करें, जिससे आधार सफलता पूर्वक सत्यापित हो सके।

Download, प्रेरणा आधार DBT एप यूजर मैन्युअल पीडीएफ


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button