सीजीएल के 7108 पदों पर होगी भर्ती, इसी सप्ताह आ सकता है अंतिम चयन परिणाम

प्रयागराज:- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2020 के तहत केंद्र सरकार के 45 विभागों में 7108 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर रिक्त पदों के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए हैं। भर्ती परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम इसी हफ्ते जारी होने की उम्मीद है। कुल 7108 पदों में से अनारक्षित वर्ग के 2924, ओबीसी 1871, अनुसूचित जाति 1047, अनुसूचित जनजाति के 524 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के 742 पद शामिल हैं। इनमें सर्वाधिक 1258 पद सेंट्रल बोर्ड ऑफ इंडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) में इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज के हैं।

इसी विभाग में टैक्स असिस्टेंट के 364 और इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव अफसर के 878 पद हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) में टैक्स असिस्टेंट के 1090 पदों एवं इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 217 पदों पर पर भर्ती होगी। इसके अलावा सी एंड एजी के तहत इंडियन ऑडिट एंड एकाउंट्स डिपार्टमेंट में असिस्टेंट ऑडिट अफसर ग्रुप-बी के 250, कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया में डिविजनल एकाउंटेंट के 400, ऑडिटर के 500, मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन में कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी के 401 पदों पर भर्ती होनी है। डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स (मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन) में जूनियर एकाउंटेंट के 458, कंट्रोलल जनरल ऑफ एकाउंट्स में एकाउंटेंट के 153, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में अपर डिवीजन क्लर्क के 122, ऑफिस अंडर कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस एकाउंट्स में ऑडिटर के 260, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट में असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर के 114 एवं सेंट्रल केंद्रीय सचिवालय सेवा (डीओपीटी) में असिस्टेंट सेक्शन अफसर के 151 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply