कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों पर चयन के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित
2021 में हुई पीईटी परीक्षा का स्कोर कार्ड प्राप्त अभ्यर्थी ही कर सकते हैं आवेदन
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 1148 और उद्योग निदेशालय में 114 किनष्ठ सहायक होंगे भर्ती
लखनऊ- उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ चयन आयोग ने प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के कुल 1262 रिक्त पदों पर चयन के लिए आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास विभाग में की जाएंगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 1148 पदों पर और उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के अधीन 114 भर्तियां की जाएंगी। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी शार्टलिस्ट किए जाएंगे।
प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पीईटी 2021 के स्कार के आधार यह शार्टलिस्टिंग की जाएगी। इसलिए इस परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल वही अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो पीईटी-2021 में शामिल हुए हों और जिन्हें स्कोर कार्ड मिला हो। यह आवेदन आनलाइन ही किये जाएंगे। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के जरिये आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर है। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट तब तक नहीं निकाला जा सकेगा, जब तक कि उसके द्वारा जमा शुल्क का समायोजन बैंक द्वारा नहीं कर लिया जाता।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat