प्राथमिक से माध्यमिक तक की नियुक्तियों का है मामला, आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से रुकी प्रक्रिया

प्रयागराज:- सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 37000 से अधिक पदों पर भर्ती रुक गई है। विधानसभा चुनाव 2022 का कार्यक्रम घोषित होने के कारण बेरोजगारों को नियुक्ति के लिए इंतजार करना होगा। जो भर्ती पहले से चल रही है उनमें संबंधित विभाग के अफसरों को चयन प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की अनुमति लेनी पड़ेगी। फिलहाल चुनावी साल में भी युवाओं को निराशा ही हाथ लगी है। शिक्षकों की कौन-कौन सी भर्ती आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण रुकी हैं पेश हैं यह रिपोर्ट……..

वादा तो किया 17000 का विज्ञापन का अता पता नहीं

सबसे पहले बात करें परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 17000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने 24 दिसंबर को 68500 और 69000 शिक्षक भर्ती के बाद खाली 17000 पदों पर नई भर्ती की घोषणा की थी। लेकिन 2 सप्ताह में भी विज्ञापन जारी नहीं हो सका। इससे पहले भी डॉo सतीश द्विवेदी परिषदीय शिक्षकों के जिले के अंदर ट्रांसफर, पंचायत चुनाव के दौरान मृतकों के आश्रितों को क्लर्क के अधिसंख्य पदों पर नियुक्ति देने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन कोई पूरी नहीं हो सकी है।

69000 भर्ती की चौथी सूची के 6800 अभ्यर्थी भी अधर में

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के चौथे चरण में चयनित आरक्षित और विशेष आरक्षित वर्ग के 6800 अभ्यर्थियों की भर्ती भी फंस गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बुधवार को चौथी सूची जारी की थी। उसके बाद उनका जिला आवंटन करते हुए संबंधित जिलों में काउंसलिंग कराई जानी है लेकिन जिला आवंटन से पहले ही चुनाव की तारीखें घोषित हो गई।

एडेड जूनियर के 1894 पदों के लिए लेनी होगी अनुमति

प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 कुल 1894 पदों पर भर्ती भी प्रभावित हो गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकरण कार्यालय की ओर से 17 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा का परिणाम 15 नवंबर को घोषित किया गया था। लेकिन डेढ़ महीना बीतने के बावजूद सफल अभ्यर्थियों से ऑनलाइन विकल्प लेते हुए चयन की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सके। अब आचार संहिता लागू होने से एक कदम भी आगे बढ़ाना बेसिक शिक्षा विभाग को चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होगी।

कौन-कौन सी भर्तियां है फंसी

परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों की नई भर्ती :-17000

69000:-भर्ती की चौथी सूची के अभ्यर्थी भी अधर में:: 6800

एडेड जूनियर में शिक्षक भर्ती को लेनी होगी अनुमति:- 1894

सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का भी विज्ञापन डाला:-7000

◆  नए सृजित पदों पर भर्ती को कराना होगा इंतजार:-1947

राजकीय विद्यालयों की नई शिक्षक भर्ती भी फंसी :- 2500

कुल योग:- 37141


Leave a Reply