Teachers Recruitment (शिक्षक भर्ती)

यूपी में सिपाहियों और बेसिक शिक्षकों की भर्ती जल्द


26,210 सिपाही भर्ती के लिए विज्ञापन मई में, 17 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रस्तावित।

लखनऊ:-प्रदेश पुलिस व बेसिक शिक्षा विभाग में हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी । इसके तहत 26 हजार सिपाहियों की भर्ती होगी जबकि बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापक के 17 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रस्तावित है, जो बढ़ भी सकती है।

प्रदेश पुलिस में 26,210 सिपाही व 172 फायरमैन की भर्ती के लिए विज्ञापन मई के अंत में जारी होगा। जुलाई में परीक्षा होगी और दिसंबर तक अंतिम चयन परिणाम घोषित करने का लक्ष्य है। उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस भर्ती के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है , जो अप्रैल मध्य तक पूरी हो जाएगी। फिर सरकार से अनुमोदन लेकर मई के अंत तक विज्ञापन जारी किया जाएगा। इस भर्ती में 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा।

बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के 60 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। गत 24 दिसंबर को 17 हजार अध्यापक भर्ती की घोषणा की गई थी। लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। सूत्रों के मुताबिक विभाग मंत्रिमंडल के गठन का इंतजार कर रहा है और प्रयास है कि नई सरकार में भर्ती के पदों की संख्या को 17 से बढ़ाकर 40-50 हजार तक कर दी जाए।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button