UPSC/UPPSC/UPSSSC

UPPSC || 402 प्रवक्ताओं का अभिलेख सत्यापन 14 और 15 को


UPPSC || 402 प्रवक्ताओं का अभिलेख सत्यापन 14 और 15 को

प्रयागराज:-यूपीपीएससी ने राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता (पुरुष/महिला) परीक्षा-2020 में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया। सात जून को दस विषयों में चयनित 402 अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया था।सचिव जगदीश की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 14 जून को प्रवक्ता पुरुष इतिहास, भूगोल, नागरिकशास्त्र व अर्थशास्त्र के अभिलेखों का सत्यापन होगा।

15 जून को प्रवक्ता महिला इतिहास, भूगोल, नागरिकशास्त्र, अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, उर्दू, वाणिज्य व गृह विज्ञान और प्रवक्ता पुरुष भौतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, उर्दू व वाणिज्य विषयों का सत्यापन होगा। सचिव ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वेबसाइट से फॉर्म सेट का प्रिंट लेकर उसके साथ सभी शैक्षिक अभिलेख की स्वप्रमाणित प्रतियों का दो सेट, राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित दो फोटो व दो अप्रमाणित फोटो के साथ पहुंचे


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button