फर्जी शिक्षक भर्ती मामले में वित्त एवं लेखाधिकारी पर कार्रवाई की संस्तुति

लखनऊ: कोषागार निदेशालय ने देवरिया के फर्जी शिक्षक भर्ती मामले में वहां के तत्कालीन वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है।

निदेशक कोषागार आलोक कुमार अग्रवाल की ओर से शासन को भेजी रिपोर्ट में कहा गया है कि अपर निदेशक कोषागार गोरखपुर मंडल की जांच रिपोर्ट और उनके पूर्व सेवा इतिहास के साथियों से साबित होता है कि श्रीवास्तव नियमों की बार-बार अनदेखी कर शासकीय धन को क्षति पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट में इस मामले में शासन स्तर से निर्णय लेने का अनुरोध किया गया है श्रीवास्तव को देवरिया के दो एडेड विद्यालयों में शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति में वेतन जारी करने का दोषी पाया गया है।


Leave a Reply