रियल टाइम उपस्थिति का मामला पहुंचा शिक्षा मंत्रालय

लखनऊ। प्रदेश में बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों की रियल टाइम उपस्थिति का मामला शिक्षा मंत्रालय पहुंच गया है। अयोध्या के बलबीर सिंह ने शिक्षा मंत्रालय के अवर सचिव ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र भेजकर कहा है कि पहले शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जाए।

तब तक टैबलेट के माध्यम से उपस्थिति व अन्य कार्य लिए जाने से संबंधित आदेश को स्थगित किया जाए। यह मामला राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसलिए इस पर आवश्यक कार्यवाही करें और मंत्रालय को भी अवगत कराएं। बता दें कि प्रदेश में हाल में सात जिलों में ट्रायल पर शुरू हुई इस व्यवस्था का विद्यालयों के शिक्षकों ने विरोध किया था। इसके बाद इसकी गति काफी धीमी है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply