Reading Campaign 9th Week 28 Feb. to 05 March || 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन के अंतर्गत 9वें सप्ताह 28 फरवरी से 05 मार्च तक की गतिविधियों का इंफोग्राफिक एवं Links
Download, Reading Campaign 9th weak 28 Feb se 05 March

समस्त शिक्षकगण, शिक्षक संकुल, ARP,SRG,DC,BEO,BSA, PRINCIPAL DIET-
◆उत्तर प्रदेश के परिषदीय/केजीबीवी विद्यालयों के 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन के संबंध में आकृष्ट करना है।
◆ 100 दिवसीय रेडिंग कैंपेन के अंतर्गत 8वें सप्ताह 28 फरवरी से 05 मार्च की गतिविधियों का इंफोग्राफिक आपके साथ साझा किया जा रहा है।
◆ आपसे अपेक्षा है कि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कहानियां पठन सामग्री बच्चों अभिभावकों को प्रेषित करें।
◆ साप्ताहिक गतिविधियों के साथ रोचक दैनिक गतिविधियों का अभिभावक कैलेंडर भी संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है। बच्चों के साथ नियमित रूप से पढ़ाई में कुछ समय बिताने के लिए अभिभावकों से अनुरोध है।
◆ साप्ताहिक गतिविधियों में प्रतिभागी विद्यालयों एवं बच्चों की संख्या निर्धारित प्रारूप लिंक पर जनपद द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।
आज्ञा से- महानिदेशक स्कूल शिक्षा