निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक
निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न
निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल।
निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर
Prerana DBT // डीबीटी द्वितीय चरण के मुख्य बिंदु,…. पढ़े और समझे पूरे दिशानिर्देश
Download or Update Prerana DBT App
आज द्वितीय चरण की ट्रेनिंग में निम्न महत्वपूर्ण बिंदु बताए गए हैं और उनको विस्तार से समझाया गया है जिनमें से कुछ प्रमुख निम्नलिखित हैं।
◆ Unseeded खातों में अभिभावकों को कहकर आधार बैंक खाते से जुड़वाएं। जब वह खाते में आधार जुड़वा ले तब ही आप आगे का कार्य करें
◆अप्रमाणित बच्चे अब प्रमाणित हो जाएंगे। अपडेट सूचना साथ प्रमाणीकरण करें।
◆ आधार प्रमाणीकरण के लिए पुनः छह बार प्रयास दिए गए हैं। इसके बाद आधार केंद्र से ही सूचना लेकर आगे यह कार्य करना होगा।
◆ वापस भेजे गये Option में …आपको कारण स्पष्ट किया गया होगा, पुनः पहले जैसे ही कार्य करना होगा। अगर बच्चा ड्रॉपआउट है, तो उसे हटा सकते है।
◆ Unseeded बैंक खाते के विकल्प में लिस्ट कारण सहित आपको पता चल जाएगा। यह रिपोर्ट पीएफएमएस के आधार पर है। आपको अभिभावक को सूचित कर सीडेड/आधार जुड़वाने को करें। तथा खाते में कुछ पैसे डलवाए।
◆ जब अभिभावक यह काम कर ले तब आपको नीचे (क्या आपने अभिभावक के खाते में सीडेड हो गया है आधार पर क्लिक करें) क्लिक करने के बाद पुनः हां करें।
◆ बैंक पेमेंट हो चुके लोगों की लिस्ट भी आपको अपडेटेड विकल्प पर मिल जाएगा। उस बच्चे पर क्लिक करने पर आपको पूरी सूचना मिल जाएगी साथ ही प्रेरणा पोर्टल पर भी पूरे स्कूल की रिपोर्ट एक साथ आपको मिल जाएगी ।
◆ विफल भुगतान से आधार जुड़ा ही होने के अन्य कारणों से पैसा भेजने पर भी खाते में नहीं गया इन लोगों की सूची मिलेगी।
◆ Update Guardian Contact Details विकल्प मिलेगा इनको आप अपडेट भी कर सकते हैं।
◆एक से अधिक स्कूलों में नामांकित संदिग्ध बच्चों के भुगतान रोक दिए गए है।और सूची खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेज दी गई है।
◆अन्य समस्याओं के लिए बीआरसी पर या कॉल सेंटर पर बात कर सकते।