UP Board & CBSE Board News

नकल कराने वालों पर लगेगा रासुका, STF भी रहेगी सक्रिय


मुख्य सचिव ने नकल विहीन बोर्ड परीक्षा के लिए खींचा खाका

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने फुलप्रूफ खाका तैयार कर लिया है। इस बार संगठित रूप से नकल कराने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील जिलों में एसटीएफ को निगरानी की जिम्मेदारी दी जाएगी और प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल लगाया जाएगा।

सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी सॉफ्टवेयर के माध्यम से लगाई जाएगी उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए मंगलवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अफसरों की जिम्मेदारियां तय की।

मुख्य सचिव ने कहा कि जिला प्रशासन प्रश्न पत्रों के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने से पहले ही प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए उसे जिला मुख्यालय में पुलिस कस्टडी में रखा जाए। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों का वितरण जिलाधिकारी की ओर से नामित अधिकारियों की निगरानी में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पुलिस अभिरक्षा में कराया जाएगा। उन्होंने जिलों के अफसरों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की अवधि में पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बल उपलब्ध रहें नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिलों में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button