ख़बरों की ख़बर

13 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर, 11 को मौसम विभाग का अलर्ट जारी, देखें


13 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर, 11 को मौसम विभाग का अलर्ट जारी, देखें

लखनऊ। राजधानी समेत प्रदेश भर में मानसून को लेकर अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं। इससे 13 जुलाई तक अच्छी बारिश का दौर जारी रहेगा। 11 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसी तरह राजधानी में अगले छह दिनों तक कभी कम तो कभी भारी बारिश होगी। शुक्रवार को सुबह से दोपहर तक धूप की लुकाछिपी जारी रही। दोपहर बाद करीब तीन बजे काले बादलों ने डेरा डाला। फिर कहीं तेज तो कहीं धीमी वारिश हुई। राजधानी में 24 घंटे में 20 मिमी. बारिश रिकॉर्ड हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मानसून टर्फ आगे बढ़ रहा है। इसके तराई के इलाकों में प्रवेश करते ही बारिश तेज हो जाएगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button