“प्राइमरी स्कूलों में रेडियो कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों को शिक्षित और जागरूक करेगा बेसिक शिक्षा विभाग, देखें कार्यक्रम की समयसारिणी

लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग अपने स्कूलों के विद्यार्थियों को रेडियो के माध्यम से शिक्षित और जागरूक करेगा। इसके लिए विभाग ने 15 मिनट के 52 एपीसोड तैयार कराए हैं। जन पहल रेडियो कार्यक्रम के नाम से इस शैक्षिक एवं जागरूकता कार्यक्रम के एपीसोड को प्राइमरी स्कूलों में सप्ताह में सोमवार एवं बुधवार को तय समय पर सुनाया जाएगा। इस संबंध में स्कूल महानिदेशक एवं राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनन्द ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बुधवार को निर्देश भेज दिए हैं। कहा गया है कि आकाशवाणी, विविध भारती चैनल व एफएम चैनलों की ओर से अलग-अलग जिलों को इस कार्यक्रम के लिए टाइम स्लॉट आवंटित कर दिया गया है।

यह रेडियो कार्यक्रम अगले वर्ष सात फरवरी तक प्रति सप्ताह दोनों दिन स्कूलों में सुनाया जाएगा। निर्देश में कहा गया है कि विद्यालय प्रबन्ध समिति के कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में जन समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘जन पहल रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण किया जाना है। इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए प्रधानाध्यापक, सदस्य सचिव, विद्यालय प्रबन्ध समिति का यह दायित्व होगा कि प्रसारण के दिन संबंधित विद्यालय प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यों, शिक्षकों के अलावा विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के माता- पिता अथवा अभिभावक एवं स्थानीय परिवारों के सदस्यों को तय तिथि एवं समय की सूचना देंगे।

आकाशवाणी के 12 प्राइमरी केन्द्रों से सुनाया जाएगा रेडियो कार्यक्रम |

  • आकाशवाणी केन्द्रों के नाम प्रसारण समय

लखनऊ सुबह 10.45 से 11.00 बजे

मथुरा सुबह 10.45 से 11.00 बजे

इलाहाबाद

नजीबाबाद

सुबह 11.30 से 11.45 बजे

सुबह 10.45 से 11.00 बजे

वाराणसी सुबह 10.45 से 11.00 बजे

बरेली सुबह 10.45 से 11.00 बजे

झांसी सुबह 10.45 से 11.00 बजे

फैजाबाद सुबह 10.45 से 11.00 बजे

ओबरा

सुबह 10.45 से 11.00 बजे

रामपुर सुबह 10.45 से 11.00 बजे

गोरखपुर सुबह 10.45 से 11.00 बजे

आगरा सुबह 10.45 से 11.00 बजे

विविध भारती चैनल से प्रसारण का समय इस प्रकार है–

इलाहाबाद

सुबह 9.45 से 11.00 बजे

कानपुर सुबह 10.45 से 11.00 बजे.

वाराणसी सुबह 10.45 से 11.00 बजे

लखनऊ सुबह 10.45 से 11.00 बजे

एफएम चैनल से प्रसारण का समय जिसका प्रकार है-

लखनऊ सुबह 9.45 से 10.00 बजे

बरेली सुबह 9.45 से 10.00 बजे

रेडियो प्रसारण के समय को लेकर उठने लगे है सवाल

सरकारी या निजी क्षेत्रों में काम करने वाले माता-पिता या अभिभावक रेडियो प्रसारण के समय को लेकर नाराज हैं। उनका कहना है कि हमें उस समय ड्यूटी पर जाना होता है। 15 मिनट के लिए ही सही कार्यालय अवधि में सप्ताह में दो बार छुट्टी मिलना मुश्किल है। वहीं कम आय वर्ग के माता-पिता तो कार्यक्रम में आने से सिरे से नकार रहे है । किराने की दुकान में कार्य करने वाले कमलेश का कहना है कि यह मुमकीन नहीं होगा मालिक हमें बार-बार छुट्टी नहीं देगा।


Leave a Reply