आज से परीक्षा केंद्रों को भेजे जाएंगे प्रश्नपत्र, तैयारियां पूरी
एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेंगे मजिस्ट्रेट
सिद्धार्थनगर:- यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इन्हें परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहा गया है। परीक्षा के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रश्नपत्रों को डबल लॉक से निकाला जाएगा। प्रश्नपत्रों की पहली खेप उपलब्ध करा दी है। प्रवेशपत्रों का भी वितरण अंतिम चरण में है।16 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 116 केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर 62 हजार बच्चे परीक्षा देंगे। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन ने हर केंद्र पर त्रिस्तरीय निगरानी की व्यवस्था की है। केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक व प्रत्येक पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी लगाया गया है। पांच जोनल, 17 सेक्टर व पांच उड़ाका दल का गठन किया गया। डीआईओएस अवधेश नारायन मौर्य ने बताया बोर्ड से प्रश्नपत्र आ गए हैं। इन्हें राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में रखवाया गया है। यहां पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं। 12 फरवरी को प्रश्नपत्रों को केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग रूट बनाए गए हैं। परीक्षा से पूर्व आवंटित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक करेंगे। परीक्षा अवधि में प्रत्येक दिन दोनों पालियों में नियमित अंतराल पर केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।
अवकाश में भी जूझते रहे परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। शनिवार को अवकाश के बाद भी डीआईओएस अवधेश नारायन मौर्य अपने सहयोगी कर्मियों के साथ परीक्षा से संबंधित कार्यों को संपादित करते रहे। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी से लगायत कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र पर हस्ताक्षर समेत अन्य बिंदुओं पर तत्पर दिखे।
116 केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग करेंगे 12 कंप्यूटर
16 फरवरी से शुरू हो रहे 116 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि के दौरान पल-पल की गतिविधियों की मॉनीटरिंग के लिए राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में जनपदीय कंट्रोल रूम बनाया गया। राजकीय इंटर कॉलेज बहोरवा के प्रधानाचार्य एवं कंट्रोल रूम के प्रभारी देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 12 कंप्यूटर सेट लगाए गए हैं। आठ पर 10-10 व चार पर नौ-नौ परीक्षा केंद्रों की लाइव मानीटरिंग की जाएगी।