Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय विद्यालयों में कम पड़ गए प्रश्नपत्र, कराना पड़ा फोटोस्टेट


वाराणसी:-परिषदीय स्कूलों में बुधवार से लिखित परीक्षा भी शुरू हो गई। स्कूलों में कॉपियां पहले ही पहुंचा दी गई थीं, लेकिन प्रश्नपत्र कम पहुंचने से उसका फोटो स्टेट कराना पड़ा। कई प्रश्नपत्रों पर पूर्णांक भी गलत छपे थे। अफसर भी इन गड़बड़ियों को मान रहे हैं। उनका दावा है कि अगले दिन की परीक्षा तक इसे दुरुस्त करा लिया जाएगा। वार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन कक्षा एक के बच्चों की मौखिक परीक्षा जारी रही। वहीं, कक्षा 2 से 8 तक की लिखित परीक्षा हुई। कक्षा 2 की गणित व कक्षा 3 से 6 तक की दोनों पालियों में हिंदी और संस्कृत/उर्दू की लिखित परीक्षा हुई।

कक्षा 7 और 8 की विज्ञान और दूसरी पाली में संस्कृत उर्दू की परीक्षा थी। बोर्ड मुख्यालय के निर्देश के मुताबिक परीक्षा के एक दिन पहले बीआरसी से पेपर वितरण होना था, लेकिन मंगलवार रात नौ बजे पेपर बीआरसी पहुंचे। ऐसे में वितरण कार्य सभी बीआरसी से सुबह के वक्त शुरू हुआ और 9.30 बजे से पहली परीक्षा कराई जानी थी, जिसे लेकर स्कूलों में अफरातफरी का माहौल दिखा। कुछ केंद्रों पर परीक्षा देर से भी शुरू हुई।बीएसए राकेश सिंह ने माना कि पहले दिन की लिखित परीक्षा में कहीं-कहीं परेशानियों की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि पेपर सेटिंग और प्रिंटिंग के लिए काफी कम समय मिला है। हालांकि, बीआरसी पर पेपर भिजवाने के बाद हर स्कूल के लिए पैकेट बनवाए जा रहे हैं, जिसमें देर लग रही है। उन्होंने कहा कि गुरुवार से परीक्षा प्रक्रिया को समयबद्ध और दुरुस्त कर लिया जाएगा।


Exit mobile version