सरल ऐप के माध्यम से जांची जाएंगी कॉपियां।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहली बार तिमाही परीक्षाएं।

बाकी जिलों में अक्तूबर के अंतिम हफ्ते में होगी परीक्षा

लखनऊ:-15 और 20 अक्तूबर को पायलट प्रोजेक्ट के तहत अयोध्या और लखनऊ मंडल में निपुण असेसमेंट टेस्ट ( एनएटी ) होगा । पहली बार सरल ऐप के माध्यम से ओएमआर शीट पर परीक्षा करवाई जाएगी । इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है । इसके लिए कक्षा चार से आठ तक के बच्चों को एक काला पेन खरीद कर उपलब्ध कराया जाएगा । बाकी जिलों में अक्तूबर के अंतिम हफ्ते में परीक्षा करवाई जाएगी ।

15 को लखनऊ मंडल और 20 को अयोध्या मंडल के जिलों में परीक्षा करवाई जाएगी । परीक्षा के बाद सरल एप के माध्यम से कॉपियां चेक की जाएंगी और इसका रिजल्ट भी तुरंत आ जाएगा । आदेश के मुताबिक कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की ओएमआर शीट शिक्षक भरेंगे । वे बच्चे को अपने पास खड़ा करके जवाब पूछेंगे और ब्लैक पेन से गोले को काला करेंगे । कक्षा चार से आठ तक के बच्चे खुद ओएमआर शीट भरेंगे । प्रदेश के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में पहली तिमाही परीक्षा होने जा रही है । यह पेपर 60 मिनट का होगा । हल के बाद ओएमआरशीट में बच्चे उत्तर को भरेंगे । ओएमआर शीट की स्कैनिंग होगी ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply