इस बार ओएमआर शीट पर होगी परिषदीय बच्चों की तिमाही परीक्षा, एप पर स्कैन कर अपलोड होगी ओएमआर शीट

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-16, 17, & 18 की Links, Join करे! 

लखनऊ । परिषदीय विद्यालयों की तिमाही परीक्षा का स्वरूप इस बार बदला रहेगा । यह ओएमआर शीट पर होगी । छात्रों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे । इसमें कक्षा एक से आठ तक के छात्र शामिल होंगे असेसमेंट का परिणाम भी तुरंत पता चल जाएगा । जिले में सितंबर के अंतिम सप्ताह में तिमाही परीक्षा प्रस्तावित है । निपुण भारत मिशन के तहत इसी परीक्षा से कक्षा एक से तीन तक के बच्चों का असेसमेंट भी होगा । जिला परियोजना कार्यालय से प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे । ओएमआर शीट का प्रारूप सभी विद्यालयों में एक होगा । यू – ट्यूब से शिक्षकों को जानकारी उपलब्ध कराई गई है लिंक शिक्षकों को भेजा गया है । ओएमआर शीट पर प्रत्येक छात्र की यूनीक आईडी भरनी होगी इसी से छात्रों की पहचान होगी ।

कक्षा एक से तीन की ओएमआर शीट शिक्षक भरेंगे:

प्रश्नों के उत्तर के हिसाब से शिक्षकों को ओएमआर शीट भरने से पहले ही छात्रों का असेसमेंट करना होगा । कक्षा एकतीन तक के छात्रों की ओएमआर शीट शिक्षकों को भरनी होगी । यदि छात्र ने सही उत्तर दिया होगा तो ओएमआर शीट पर प्रश्न के समक्ष गोला बनाना होगा । अगर उत्तर गलत होगा तो उसे रिक्त छोड़ देना होगा । वहीं कक्षा चार से आठ तक के छात्रों को ओएमआर शीट स्वयं भरनी होगी । छात्रों को पहले बताया जाएगा कि उन्हें शीट कैसे भरनी है ।

एप पर स्कैन कर अपलोड होगी ओएमआर शीट:

शिक्षकों को ओएमआर शीट को सरल एप पर अपलोड करना होगा । इसके लिए शिक्षकों को सरल एप के जरिए अपने मोबाइल से ओएमआर शीट को स्कैन करना होगा । एप स्कैन कर तुरंत बता देगा कि छात्र के कितने प्रश्न सही हैं और कितने गलत । सभी छात्रों का असेसमेंट तुरंत हो जाएगा । बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि तिमाही परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह में हो सकती है । अभी इसे कराने के निर्देश नहीं आए हैं । शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है । यू – ट्यूब का लिंक सभी के पास है । जब चाहे उससे जानकारी ले सकते हैं ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply