भगवान परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश हो: कमलाकांत उपाध्याय

वाराणसी। समाज की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सरकार को आरक्षण लागू करने के लिए जाति के बजाय आर्थिक आधार पर करना चाहिए जिससे सामाजिक संतुलन बना रहे व आपसी वैमनस्यता दूर हो। इसके लिए आवश्यकता है सवर्ण आयोग की । उक्त बातें सोमवार को रविन्द्रपुरी विस्तार स्थित श्रीनाथ सत्संग भवन में अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित बैठक में देश व प्रदेश से आये विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों में अपने-अपने व्यक्तव्य में कही। मुख्य अतिथि परशुराम सेवा ट्रस्ट अयोध्या के संरक्षक पंडित कृपानिधान तिवारी ने कहा कि वर्तमान में ब्राह्मणों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। आवश्यकता है कि आज सवर्णों को एकजुट होना होगा साथ ही बिना किसी दुराव के सभी ब्राह्मण संघटनों को इन सब मुद्दों पर अपना पक्ष रखना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कमलाकांत उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी समय में एक व्यापक रणनीति बनायी जाएगी जिसमें समान नागरिक संहिता सहित सवर्णों के उत्थान के लिए प्रमुख कार्ययोजना बनाकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से संपर्क किया जाएगा। इस पर सभी ब्राह्मण संगठनों ने अपनी सहमति जतायी। सभा का संचालन करते हुए डॉ. दिनेश तिवारी ने बताया कि इन सभी मुद्दों के लिए जनजागरण कार्यक्रम के तहत ब्राह्मण संगठनों से संपर्क किया जा रहा है और आगे एक नीति निर्धारण करते हुए इस को मूर्त रूप प्रदान किया जाएगा।

बैठक में भारतवर्ष के कोने-कोने से ब्राह्मण संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सदस्यों ने हिस्सा लिया और सभी यह निर्णय लिया कि सभी ब्राह्मण संगठन प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर इन सब मांगों को देखते हुए धरना भी देंगे। बैठक का संयोजन केंद्रीय ब्राह्मण महासभा युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरुण उपाध्याय ने किया। विभिन्न जनपदों व प्रांतों से सैकड़ों लोगों ने बैठक में प्रतिभाग किया जिसमें आर.डी. उपाध्याय (अयोध्या), गोकुल चंद शर्मा (मुरादाबाद) सुरेंद्र चतुर्वेदी (उज्जैन) गिरजा शंकर पांडेय (वाराणसी) जिल्ले सिंह पिचोलिया (हरियाणा) आशुतोष झा (मधुबनी) अशोक कुमार तिवारी, पंडित नीलमणि तिवारी, राकेश कुमार द्विवेदी, यशवंत शुक्ला (प्रयागराज) पुनीत कुमार मिश्रा, डॉक्टर मंजू शुक्ला, अनीता मिश्रा (जयपुर) साधु तिवारी (मिर्जापुर) विजयनाथ उपाध्याय (वाराणसी) वीरेंद्र मिश्रा (देवरिया) हर्षित तिवारी (अयोध्या) कृष्ण मोहन पाठक (गोरखपुर) श्याम नारायण चौबे (लखनऊ) सांवली प्रसाद शुक्ला (बहराइच) दिनेश तिवारी (अमेठी) सुंदर पांडेय (मिर्जापुर) गार्गी तिवारी (लखनऊ) गोपाल तिवारी (अयोध्या) कृपा शंकर द्विवेदी (मिर्जापुर) उपेंद्र तिवारी (अंबेडकरनगर) कृष्णानंद चौबे (वाराणसी) आर के पांडेय (प्रयाग) चंदन झा (समस्तीपुर) कृष्ण मोहन पाठक (गोरखपुर) श्रीकांत पांडेय (वाराणसी) राकेश मिश्रा (बलिया) भैरव शास्त्री (झारखंड) सुनील पांडेय, अंजनी तिवारी आदि सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन पवन शुक्ला ने दिया।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply