Uncategorized

Protest // मांगों को लेकर शिक्षकों का धरना 30 को


Protest // मांगों को लेकर शिक्षकों का धरना 30 को

लखनऊ:- पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन कंप्यूटर एवं व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षकों का दर्जा व समान कार्य के लिए समान वेतन मान, शिक्षकों में निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था विभिन्न भत्तो व उनकी कटौती की वापसी आदि मांगों को लेकर प्रदेश के शिक्षक 30 नवंबर 2021 को शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हेम सिंह पुंडीर की अध्यक्षता में धरना देगे।

यह जानकारी संगठन के प्रदेश मंत्री व प्रवक्ता डॉ0 आरपी मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की मांगों से संबंधित 18 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया था। इन मांगों की पूर्ति के लिए प्रदेश व्यापी संघर्ष के पहले चरण में 25 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय व दूसरे चरण में 30 सितंबर को प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद अभी तक कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी है। इसलिए राज्य सरकार की शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीतियों के विरोध में और मांगों को पूर्ण कराने के लिए प्रदेश के समस्त शिक्षक 30 नवंबर 2021 को धरना देने जा रहे हैं। धरने में प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह पुंडीर, सुरेश कुमार त्रिपाठी, ध्रुव कुमार त्रिपाठी, जगबीर किशोर जैन, इंद्रासन सिंह, सुभाष चंद्र शर्मा व प्रमोद कुमार मिश्रा आदि शामिल होंगे


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button