Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षक भर्ती के लिए किया प्रदर्शन


शिक्षक भर्ती के लिए किया प्रदर्शन

दो माह पहले परिणाम संशोधित होने के बाद भी पूरी नहीं हुई भर्ती

प्रयागराज:- दो माह पहले परिणाम संशोधन के बावजूद अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती शुरू नहीं की जा सकी है। इससे नाराज अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन किया और कहा कि अगले 28 नवंबर से बेमियादी धरना शुरू कर देंगे।

एडेड जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों पर भर्ती होनी है। अभ्यर्थियों ने इससे पहले अक्तूबर में भी भर्ती पूरी किए जाने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में बेमियादी धरना दिया दिया था। तब डायरेक्टर बेसिक शिक्षा ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया था कि भर्ती से संबंधित प्रक्रिया 18 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी, लेकिन 21 नवंबर तक कुछ नहीं हुआ।

अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो 28 नवंबर से फिर बेमियादी धरने पर बैठ जाएंगे। प्रदर्शन में सीपी सिंह, राहुल सिंह, विक्रम सिंह, सुधीर यादव, प्रवेश कुमार, दुर्विजय, अभिमन्यु सिंह, आदि शामिल रहे।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version