#OPS

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 20 को बीएसए कार्यालय पर धरना


पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 20 को बीएसए कार्यालय पर धरना

आजमगढ़:- शहर के सिधारी व जहानागंज में पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में 20 सितम्बर को होने वाला धरना प्रदर्शन को लेकर संगठन के ब्लाक ईकाईयों की रविवार को बैठक हुई। इस दौरान धरना प्रदर्शन को लेकर शिक्षकों ने रणनीति तैयार की।शहर के सिधारी मुहल्ले में प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक ईकाई की बैठक ब्लाक अध्यक्ष राजेश सिंह के आवास पर रविवार को बैठक हुई। ब्लाक मंत्री संतोष राय ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारे बुढापे की लाठी है। सरकार को पुरानी पेंशन को यथाशीघ्र बहाल कर देनी चाहिए।

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अवधराज सिंह ने कहा कि नई पेंशन स्कीम शिक्षकों के साथ छलावा है। इसलिए पुरानी पेंशन सरकार को तुरंत लागू करें और एनपीएस को वापस लें। बैठक में यशवंत सिंह पल्हनी, रविन्द्रनाथ यादव, देवेन्द्र सिंह, श्रीकांत यादव, जितेन्द्र यादव, सुनीता सिंह, इन्द्रासन पांडेय, देवेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित रहे। इसीक्रम में जहानागंज संवाददाता के अनुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहानागंज पर रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ हुई। पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मागों को लेकर बीएसए कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान शिक्षकों को अधिकाधिक संख्या में धरना में शामिल होने की अपील की गई। इस मौके पर ब्लाक मंत्री शिवप्रकाश चौबे, कृष्णानंद विश्वकर्मा, डा,विवेक सिंह,कमलेश पांडेय,यशवंत सिंह,भूपेंद्र नाथ मिश्र, संजय सिंह, रामसागर सरोज, विजय सिंह, अशोक सिंह, अरविंद सिंह,मनोज पासी,लालचंद यादव,रामअधार यादव, श्यामलता सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे। अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष अनिल सिंह व संचालन विकास सिंह ने किया।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button