Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षिका के तबादले के खिलाफ उबाल


शिक्षिका के तबादले के खिलाफ उबाल

मुरादाबाद पाकबडा क्षेत्र के रतनपुर कला जीआईसी के स्टूडेंट्स ने विज्ञान की शिक्षिका और कार्यकारी प्रधानाचार्य बबिता मेहरोत्रा के तबादले के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया । हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे छात्र छात्राओं ने करीब आधा घंटे नारेबाजी की इससे हंगामे की स्थिति बन गई ।

अफसरों ने बमुश्किल छात्र – छात्राओं को समझा कर घर भेजा । रतनपुर कला जीआईसी में पढ़ने वाले छात्र – छात्राएं बुधवार को पांच टैक्टरों से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए । वे बबिता मैडम का तबादला निरस्त करो हमारे टीचर वापस करो के नारे लगा रहे थे । उन्होंने अपनी मांगों के बारे में तख्तियां भी ले रखी थी । नाराजगी जता रहे थे कि पहले उनकी अंग्रेजी की शिक्षक का तबादला हुआ और अब उनकी विज्ञान की शिक्षिका का तबादला कर गया । इससे उनकी पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित रही है । अड़े हुए थे कि उन्हें अपनी मैम चाहिए , बस ।

बच्चों की नाराजगी देखते हुए एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने डीआईओएस अरुण दुबे को भी मौके पर बुला लिया । उधर , गुस्साए छात्र – छात्राएं सिर्फ एक ही बात पर अड़े थे कि उनके शिक्षिकाओं का तबादला निरस्त किया जाए । कुछ छात्र बातचीत के दौरान भावुक हो गए । उनका कहना था कि बबिता मेहरोत्रा उनके स्कूल की पहचान हैं । उन्हें जीआईसी रतनपुर वापस बुलाया जाए एडीएम सिटी ने डीएम कक्ष में छात्र – छात्राओं को बुला कर सही निर्णय लेने का आश्वासन दिया । इसके बाद छात्र – छात्राएं मानें और ट्रैक्टर से ही वापस लौट गए ।


Exit mobile version