Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षा विभाग के कर्मियों का तबादले के विरोध में धरना


शिक्षा विभाग के कर्मियों का तबादले के विरोध में धरना

लखनऊ:-शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने नई स्थानांतरण नीति के विरोध में सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन सौंपा। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में धरना दे रहे कर्मचारियों कहा कि स्थानांतरण नीति में 100 प्रतिशत कर्मचारियों के तबादले की बात की गई है। जबकि यह अधिकतम 20 प्रतिशत तक ही हो सकता है।

कर्मचारियों ने कहा विभाग ने जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं की तो संगठन अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगा। संगठन के लखनऊ अध्यक्ष लोकेश कुमार गुप्ता और सचिव अवधेश कुमार समेत अन्य ने कार्यालय पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया है। शिक्षा निदेशक (बेसिक) को सम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा है। लोकेश गुप्ता ने कहा कि तबादला नीति में 10 प्रतिशत तक स्थानांतरण किए जाने की व्यवस्था होती है। मंत्री के विशेष अनुमोदन पर अधिकतम 20 प्रतिशत तक तबादले किए जा सकते हैं। सौ फीसदी तबादले करने के फैसले का संगठन ने विरोध शुरू कर दिया है।


Exit mobile version