खेल प्रशिक्षकों के 50 पदों के लिए भेजा प्रस्ताव, दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश

नलखनऊ। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने की कड़ी में खेल विभाग ने प्रशिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण में खेल प्रशिक्षकों के 50 पदों पर भर्ती के लिए उप्र लोक सेवा आयोग को अधियाचन (प्रयास) भेजा गया है। अपर मुख्य सचिव खेल डॉ. नवनीत सहगल ने विभागीय अधिकारियों को दिसंबर तक सभी रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

वह बुधवार को खेल विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विभाग में खेल प्रशिक्षकों के कुल 264 पद रिक्त हैं। इन पदों को उप्र लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरा जाना है। इनमें से 50 पदों पर भर्ती का अधियाचन आयोग को भेजा जा चुका है। शेष पदों पर भर्ती के लिए भी अधियाचन जल्द भेजा जाएगा। बैठक में खेल निदेशक आरपी सिंह समेत भर्ती से संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply