Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

लेखा परीक्षा कर्मचारियों ने पदोन्नति की मांग की


उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न

योगेश कुमार मिश्रा अध्यक्ष व संजय कुमार यादव महामंत्री निर्वाचित

लखनऊ:-उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन ने शनिवार को गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन में प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया। इस दौरान कर्मचारियों ने कैडर रिव्यू, परीक्षा प्रणाली के कारण रुकी एसीपी और पदोन्नति प्रदान करने की मांग की।संघ के अध्यक्ष योगेश कुमार मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2001 में लेखाकार एवं वरिष्ठ लेखा परीक्षक पदों पर पदोन्नति के लिए परीक्षा पास करने का प्रावधान किया गया था, जिसे वर्ष 2011 में समाप्त कर दिया गया है। वर्ष 2001 से लेकर वर्ष 2011 तक के मध्य कभी भी परीक्षा आयोजित नहीं कराई गई। विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों में प्रचलित सेवा नियमावली के अनुसार पदोन्नति की गई।

वहीं शासन स्तर पर बताया गया कि बिना परीक्षा पास किये जो क्रमिक पदोन्नत हुए हैं। वे नियमानुसार नहीं है। उन्होंने कहा कि शासन का यह आदेश मनमाना है। जब परीक्षा कभी आयोजित ही नहीं कराई गई तब 20 वर्ष बाद परीक्षा पास करने की शर्त थोपना गलत है।संवर्ग का कैडर रिव्यू भी काफी समय से लंबित है। कैडर के पदों का अनुपातिक ढांचा सही न होने तथा सहायक लेखाधिकारी के पद कम होने से कर्मचारियों को पदोन्नति में 20-25 वर्ष का इंतजार करना पड़ता है। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा के निदेशक हौसला प्रसाद वर्मा ने कहा कि अधीनस्थ लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा प्रदेश की महत्वपूर्ण सेवा है। कर्मचारियों का प्रदेश में वित्तीय अनुशासन बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने संवर्ग के कैडर रिव्यू एवं परीक्षा प्राणी के संबंध में जारी निर्देशों की वजह से उत्पन्न विसंगतियों का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय कार्यकारिणी गठित की गई। इसमें योगेश कुमार मिश्रा अध्यक्ष व संजय कुमार यादव महामंत्री निर्वाचित हुये।


Exit mobile version