सेवानिवृत्ति के बाद प्रधानाध्यापक पद पर हुई पदोन्नति

प्रयागराज:- शिक्षकों को पदोन्नत कर राजकीय हाईस्कूल का प्रधानाध्यापक बनाया गया है। इस सूची में दस ऐसे शिक्षक भी शामिल हैं, जो सेवानिवृत हो चुके हैं। तमाम प्रयास के बाद भी सेवाकाल के दौरान प्रधानाध्यापक बनने की इनकी इच्छा पूरी नहीं हो सकी। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय मंजू शर्मा की ओर से जारी की गई पदोन्नत शिक्षकों की सूची में इन दस शिक्षकों के नाम के आगे सेवानिवृत लिखा हुआ है।इन दस शिक्षकों में प्रयागराज के राजकीय इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त अवध बिहारी मिश्र के साथ ही डॉ. रामबली, समय सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, मुरारीलाल दक्ष, रामफल भारती, सत्य नारायण मौर्य, सूर्यमणि पांडेय, मंजर अली सिद्दीकी शामिल हैं।

अधीनस्थ राजपत्रित पद पर 45 प्रतिशत प्रवक्ता और 55 फीसदी सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) का प्रमोशन कोटा है। इसके अलावा महिला शाखा से भी 143 शिक्षिकाओं का प्रधानाध्यापिका हाईस्कूल के पद पर प्रमोशन हुआ है। प्रवक्ता संवर्ग से 65 और सहायक अध्यापक संवर्ग से 78 शिक्षिकाओं को पदोन्नति मिली है। राजकीय शिक्षक संघ पांडेय गुट के प्रदेश महामंत्री रामेश्वर पांडेय का कहना है कि समय से प्रमोशन न होने से विषम परिस्थिति पैदा हो रही है।


Leave a Reply