Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

600 शिक्षकों को मिलेगी पदोन्नति, प्रमोशन के लिए तैयार हुई 4669 शिक्षकों की वरिष्ठता सूची


600 शिक्षकों को मिलेगी पदोन्नति

बेसिक शिक्षा विभाग में प्रमोशन के लिए तैयार हुई 4669 शिक्षकों की वरिष्ठता सूची

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!   

प्रतापगढ़ा बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के प्राइमरी स्कूलों में तैनात 4669 शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार कर ली है, मगर मात्र 600 शिक्षकों को ही पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि प्रमोशन के लिए स्वीकृत पदों की संख्या लगभग छह सी है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat

शिक्षा विभाग में तैनात 4669 अध्यापकों को वर्षों से पदोन्नति का इंतजार है, मगर विभाग में इतने पद स्वीकृत नहीं है ऐसे में इन शिक्षकों को अभी और इंतजार करना होगा। विभागीय जानकारों की मानें तो प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात शिक्षकों को प्राइमरी में प्रधानाध्यापक और मिडिल स्कूल में सहायक अध्यापक के रूप में पदोन्नति दी जाती है। आश्चर्य की बात यह है कि इन दिनों मात्र छह स्वीकृत पद है, जिन पर शिक्षकों को पदोन्नत किया जा सकता है

प्रमोशन के लिए टीईटी सम्मानि नहीं है अनिवार्य

शिक्षकी के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य नहीं है। विभाग ने अ तक इस प्रकार का कोई पत्र जारी नहीं किया है, जिसमें टीईटी को अनिवार्य किया गया है। हालांकि कुछ शिक्षक नेता इसका अफव फैला रहे है।

इससे 4069 शिक्षकों को अभी इंतजार करना होगा। बेसिक शिक्ष विभाग में वर्ष 2009 में तैनाती पाने वाले शिक्षकों को अभी पदोन्नति । नहीं मिली है।

“जिले के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार हो गई है। शीर्ष अफसरों से स्वीकृत पद की जनकारी मांगी गई है। जल्द ही पदन्नति की जाएगी।” भूपेंद्र सिंह, बीएसए


Exit mobile version