Promotion (पदोन्नति)

प्राथमिक स्कूल के सहायक अध्यापक बनेंगे हेडमास्टर


प्राथमिक स्कूल के सहायक अध्यापक बनेंगे हेडमास्टर

प्रतापगढ़:- जिले के प्राथिमक स्कूलों में तैनात सहायक अध्यापकों के हेडमास्टर बनने का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग से सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची तैयार करने व एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। प्रमोशन की सभी प्रक्रिया पूरी करने का शेड्यूल जारी करते हुए 29 अप्रैल तक प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कराने का निर्देश दिया गया है।

प्राथमिक स्कूल के सहायक अध्यापकों को प्रमोशन देने के लिए शासन से जारी शेड्यूल के मुताबिक 20 फरवरी तक शिक्षकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इस सूची पर 21 से 27 फरवरी तक ऑनलाइन आपत्तियां ली जाएंगी। वरिष्ठता सूची पर आने वाली आपत्तियों का निस्तारण 13 मार्च तक बेसिक विभाग की ओर से किया जाएगा। 16 से 25 मार्च तक अंतिम वरिष्ठता सूची एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। 28 मार्च तक शिक्षकों की ज्येष्ठता क्रमांक सूची अपलोड की जाएगी। 15 से 20 अप्रैल तक शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा और 29 अप्रैल तक प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को नवीन तैनाती वाले स्कूलों में पदभार ग्रहण कराया जाएगा।

“वर्ष 2009 के बाद नियुक्ति पाने वाले प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को प्रमोशन देने की तैयारी चल रही है। वरिष्ठता सूची के आधार पर शिक्षकों को प्रमोशन दिया जाएगा।” – भूपेन्द्र सिंह, बीएसए


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button