Supreme Court (सुप्रीम कोर्ट)

#पदोन्नति प्रकरण अपडेट (सुप्रीम कोर्ट)


#पदोन्नति प्रकरण अपडेट (सुप्रीम कोर्ट)

✍️ राघवेन्द्र पाण्डेय

आप सभी वरिष्ठ गुरूजनों को सादर प्रणाम

आज का ऑर्डर अपलोड हो गया है, तीनों कैटेगरी स्पष्ट रूप से लिखी गई हैं,सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश का स्पष्ट रूख है कि एक तरफ से NCTE कह रहा है कि सेवा में बने रहने के लिए TET नहीं देना है, दूसरी तरफ कह रहा है कि पदोन्नति के लिए TET देना है, इस तरह से NCTE का submission विरोधाभाषी होने के कारण NCTE से Affidavit माँगा गया है, अगर NCTE यह कहती है कि सेवा में बने रहने के लिए TET नहीं देना है, तब वह पदोन्नति में TET देने के लिए विवश नहीं कर सकती है, Affidavit आने दीजिए, खेल अभी बाकी है,हमारे वकील ने वरिष्ठ गुरूजनों के लिए बहुत अच्छे से कार्य किया है, आप अपना सहयोग और आशीर्वाद बनाए रखें, NCTE का Affidavit आने के बाद हम भी अपना Affidavit फ़ाइल करेंगे, आज NCTE के वकील ने जब कहा कि 2001 के पहले न्यूनतम योग्यता का कोई मानक नहीं था, तो जजेज ने कहा कि यह तो हमारी भी Education पर प्रश्न चिन्ह है, इस पर हमारे पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जयदीप गुप्ता ने कहा कि ‘यह तो वर्चुअल contempt है lordship’

अल्पसंख्यक मामले में अटॉर्नी जनरल ने कहा कि हम इस पर SLP दाखिल करेंगे, हम लोगों के मामले में उनका रूख है कि वे NCTE और शिक्षा मंत्रालय के बीच समन्वय स्थापित करते हुए कोर्ट का सहयोग करेंगे
आप सब धैर्य बनाए रखें राजा राम सरकार की कृपा से सब अच्छा ही होगा
✍️ राघवेन्द्र पाण्डेय

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat Whatsapp Channel Linkhttps://whatsapp.com/channel/0029Vag42TF3rZZgqVMYl12A


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button