फिर टला शिक्षकों का प्रमोशन, स्कूलों का आवंटन रोका गया
लखनऊ : बेसिक शिक्षकों की प्रमोशन प्रक्रिया एक बार फिर टल गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को पत्र जारी कर शिक्षकों को 6 जनवरी को स्कूल आवंटन की प्रक्रिया रोकने को कहा है। शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया एक साल से चल रही है। प्रमोशन के लिए अर्ह शिक्षकों की लिस्ट भी जारी हो चुकी है।
अव 6 जनवरी को इनको स्कूल आवंटन होना था। अब आदेश जारी कर इसे रोकने को कहा है। साथ ही यह भी कहा गया है कि 12,460 शिक्षक भर्ती को कोर्ट ने प्राथमिकता के आधार पर पूरी करने को कहा है। ऐसे में प्रमोशन एनसीटीई की गाइडलाइंस के अनुसार वाद में होंगे। इसके लिए अलग से कार्यक्रम जारी किया जाएगा। अभिलेखों की जांच आज से : परिषद के सचिव ने 12460 शिक्षक भर्ती में अभिलेखों की जांच का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। जिला स्तर पर दस्तावेजों की जांच 5 जनवरी को होगी और 6 को चयन सूची पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। 7 जनवरी को नियुक्ति पत्र जारी होंगे।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat