Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

वरिष्ठता सूची तैयार नहीं, 22 तक कैसे हो सकेगी पदोन्नति


वरिष्ठता सूची तैयार नहीं, 22 तक कैसे हो सकेगी पदोन्नति

प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हैं 4600 शिक्षक

जिले के सैकड़ों शिक्षकों को पदोन्नति का इंतजार

मेरठ: बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित जिले के प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत सैकड़ों शिक्षकों को पदोन्नति का इंतजार है। लेकिन अभी तक जिले की संशोधित वरिष्ठता सूची तैयार नहीं हुई है। उधर, उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने अतिशीघ्र वरिष्ठता सूची तैयार करने की मांग की है।

जिले के प्राथमिक विद्यालयों में करीब 4600 शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। गत नौ नवंबर को प्रमुख सचिव एमकेएस सुंदरम की अध्यक्षता में उप्र शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। इसमें कुल 12 मांगों पर मंथन हुआ। इनमें एक मांग शिक्षकों की पदोन्नति भी है। यह कई सालों से लटकी है। वार्ता में मेरठ समेत सभी जिलों में प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं की पदोन्नति आगामी 22 नवंबर तक कराने पर सहमति बनी। लेकिन पदोन्नति के लिए सबसे पहले वरिष्ठता सूची की जरूरत पड़ेगी । बीएसए कार्यालय के पास अभी तक जो सूची उपलब्ध है, उसमें त्रुटियां हैं।

उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश तोमर व जिला मंत्री डा. सविता शर्मा का कहना है कि संघ कई बार वरिष्ठता सूची तैयार करने व उसमें संशोधन के लिए प्रत्यावेदन दे है। लेकिन चुका अभी तक यह नहीं हुआ है। ऐसे में 22 नवंबर तक शिक्षकों की पदोन्नति होना मुश्किल है। उनका कहना है कि 16 नवंबर को संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बीएसए आशा चौधरी से मिलेगा। उनसे संशोधित वरिष्ठता सूची अतिशीघ्र तैयार करने की मांग की जाएगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version