Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

डीबीटी डाटा फीडिंग/सत्यापन /संशोधन की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर कार्यालय सहायक नगर शिक्षा अधिकारी के वेतन पर रोक लगाए जाने के संबंध में


कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संभल

महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में शैक्षिक सत्र 2021-22 में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निशुल्क को यूनिफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग एवं जूता मोजा उपलब्ध कराए जाने हेतु डीबीटी पर त्रुटि रहित डाटा फीड कराते हुए सत्यापित फॉरवर्ड करने का कार्य गतिमान है। दिनांक 16-02-2022 तक नगर क्षेत्र संभल का डीबीटी डाटा फीडिंग सत्यापन संशोधन की प्रगति नितांत ही संतोषजनक होने के कारण नगर संभल में उक्त कार्य हेतु नामित श्री अजहर अब्बास कार्यालय सहायक को अधोहस्ताक्षरी द्वारा स्वयं निर्देशित किए जाने के बाद भी आज दिनांक 19-02-2022 तक नगर संभल में उक्त कार्य की प्रगति शून्य है।

अतः एतद्द् द्वारा तत्काल प्रभाव से श्री अजहर अब्बास कार्यालय सहायक नगर शिक्षा अधिकारी संभल के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई जाती है तथा आदेशित किया जाता है कि तत्काल उपरोक्त कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराते हुए उपरोक्त के संबंध में अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कठोर प्रशासनिक कार्रवाई कर दी जाएगी इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व यम संबंधित का होगा।- दीपिका चतुर्वेदी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संभल


Exit mobile version