69000 शिक्षक भर्ती में प्रत्यावेदन की प्रक्रिया शुरू
प्रयागराज : 69000 शिक्षक भर्ती में एक अंक से मेरिट में आ रहे अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन लेने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। एक प्रश्न के विवादित उत्तर पर एक अंक न मिलने से मेरिट से बाहर रह गए अभ्यर्थियों की याचिका पर हाई कोर्ट ने 25 अगस्त, 2021 तक याचिका लगाने वाले अभ्यर्थियों को अंक देकर मेरिट सूची जारी करने के आदेश दिए थे। उसी क्रम में उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने प्रक्रिया शुरू कराई है।
एक अंक से मेरिट में आने से वंचित अभ्यर्थी दुर्गेश शुक्ला, रोहित शुक्ला ने बताया कि उम्मीद है कि वह अब चयन सूची में आ जाएंगे।