विधानसभा चुनाव-2022

आरक्षण समर्थक कर्मचारियों ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया


आरक्षण समर्थक कर्मचारियों ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया, Pro-reservation employees pledge to vote 100%

लखनऊ:- 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रदेश के 8 लाख आरक्षण समर्थक कार्मिकों ने लिया संकल्प, एकजुट होकर शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा आरपी केएन ने कहा अभी तक किसी भी पार्टी ने इस बात का ऐलान नहीं किया है, कि दलित व पिछड़े वर्गों के लिए पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था सरकार बनने के बाद उसकी पार्टी बहाल करेगी। ऐसे में सभी आरक्षण समर्थक कार्मिक अपने जागरूकता अभियान को लगातार घर-घर पहुंचाते रहे। सभी को यह जरूर अवगत कराएं कि किस-किस पार्टी रे बाबा साहब द्वारा बनाई गई संवैधानिक व्यवस्था आरक्षण पर कुठाराघात किया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button