Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षक का वेतनमान रोकने वाले प्रधानाचार्य का वेतन रोका


शिक्षक का वेतनमान रोकने वाले प्रधानाचार्य का वेतन रोका

प्रयागराज:- चयन वेतनमान के लिए शिक्षक को दौड़ाने वाले प्रधानाचार्य का वेतन डीआईओएस पीएन सिंह ने रोक दिया है। बाला प्रसाद कुशवाहा इंटर कॉलेज बलरामपुर बरेठी के सहायक अध्यापक रंजीत कुमार कैथवास की नियुक्ति 19 जनवरी 2011 को हुई थी। 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा पर उन्हें 19 जनवरी 2021 को चयन वेतनमान मिलना था। रंजीत कैथवास ने कॉलेज के प्रधानाचार्य, प्रबंधक और जिला विद्यालय निरीक्षक को कई बार पत्र लिखा लेकिन कॉलेज की ओर से चयन वेतनमान नहीं भेजा।माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के दबाव में डीआईओएस कार्यालय ने विद्यालय का एकल परिचालन किया तथा प्रधानाचार्य का वेतन रोका तब जाकर उनके चयन वेतनमान के अभिलेख भेजे गए।

डीआईओएस कार्यालय की ओर से एक जून को रंजीत कुमार कैथवास के चयन वेतनमान का आदेश जारी किया गया। चयन वेतनमान का आदेश जारी हो जाने के बाद भी विद्यालय के प्रधानाचार्य राम लला ओझा ने पिछले साढ़े चार महीने से वेतनमान का निर्धारण नहीं कराया जा रहा था। प्रधानाचार्य सेवा पुस्तिका भी नहीं दे रहे थे । ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी बताया कि उन्होंने फिर से दबाव बनाया तो डीआईओएस ने प्रधानाचार्य को 12 और 15 सितंबर को दो बार चयन वेतनमान का वेतन निर्धारण कराने का आदेश दिया। इसके बावजूद सेवा पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराई गई। इससे नाराज डीआईओएस पीएन सिंह ने 15 अक्तूबर को प्रधानाचार्य का वेतन रोक दिया।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version