कई नए प्रधानाचार्यों व शिक्षा अधिकारियों को मिली तैनाती

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

कई नए प्रधानाचार्यों व शिक्षा अधिकारियों को मिली तैनाती

लखनऊ। शासन ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित होकर आए 15 अभ्यर्थियों की विभिन्न राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के पद पर तैनाती कर दी है। इसके साथ ही तीन अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग में सह जिला विद्यालय निरीक्षक व उप सचिव के पद पर तैनाती के आदेश जारी किए हैं।

शासन स्तर पर माध्यमिक शिक्षा के विशेष सचिव वेदपति मिश्र की ओर से जारी आदेश के अनुसार पशुपति मित्रा माध्यमिक को राजकीय इंटर कालेज सिद्धार्थनगर में शिक्षा विभाग की ओर से रियाज आदेश जारी विनोद कुमार पांडे को राजकीय इंटर कॉलेज राजा फतेहपुर अमेठी में पवन कुमार सिंह को राजकीय अभिनव विद्यालय आरजी लाइन वाराणसी में, विकास चंद्र श्रीवास्तव को पंडित दीनदयाल राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज गोठवा स्थली बस्ती में संजीव कुमार को राजकीय इंटर कॉलेज बोसूरा सीतापुर में शैलेश कुमार पटेल को राजकीय इंटर कॉलेज गोंडा में, अलका गौड़ को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जजीर सीतापुर में, धर्मेंद्र कुमार को राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर में, योगेंद्र कुमार उपाध्याय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज अइलख मऊ में, राहुल सिंह को राजकीय इंटर कॉलेज टीकरमाफी अमेठी में समर बहादुर सिंह को राजकीय जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर में, देवेंद्र कुमार सिंह को राजकीय इंटर कॉलेज कोन सोनभद्र में, ऋचा श्रीवास्तव को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मानिकपुर प्रतापगढ़ में, राजेश गुप्ता को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज टीला टाली देही देवरिया में व अमित कुमार को राजकीय इंटर कॉलेज नोएडा गौतमबुद्ध नगर में प्रधानाचार्य पद पर तैनाती दी गई है। वहीं अनुराग श्रीवास्तव को सह जिला विद्यालय निरीक्षक फतेहपुर, पूनम मिश्रा व रविंद्र राम को माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज में उप सचिव पद पर तैनाती दी गई है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
Exit mobile version