Uncategorized

फर्जी हस्ताक्षर करने समेत अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में दो प्रधानाध्यापक निलंबित


फर्जी हस्ताक्षर करने समेत अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में दो प्रधानाध्यापक निलंबित

सुल्तानपुर: विद्यालय में शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जूनियर हाई स्कूल के 2 प्रधानाध्यापकों को यह से निलंबित कर दिया है। साथ ही एक सहायक अध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया है। जयसिंहपुर क्षेत्र के मधुबन उच्च प्राथमिक विद्यालय के अनुदेशक जयप्रकाश ने बीएसए से शिकायत की थी कि प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार तिवारी और सहायक अध्यापक संतराम गुप्ता विद्यालय में अनुपस्थित रहने के दौरान प्रायः एक दूसरे के हस्ताक्षर कर लेते हैं। साथ ही अगले दिन आने का भी हस्ताक्षर पूर्व में ही कर लिया जाता है। साक्ष्य के तौर पर अनुदेशक ने उपस्थित पंजिका की फोटो कॉपी भी संलग्न की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया और साथ ही सहायक अध्यापक संतराम गुप्ता को वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। निलंबित प्रधानाध्यापक को बीआरसी कूरेभार से संबद्ध किया गया।

उधर बल्दीराय क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय हैंहना खुर्द में बीईओ के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक चंद्रपाल पाठक लागबुक पर सिलेंडर लेने का संदर्भ लिख कर गायब मिले। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से स्पष्टीकरण मांगा गया तो संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। मौके पर मिले बच्चों में स्टाफ की ओर से प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति के बारे में स्पष्ट बात नहीं बताई गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 12 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रधानाध्यापक की ओर से 8 बार लॉग बुक में एंट्री कर विद्यालय समय में अपने आप को शिक्षण का से अलग रखा था बल्दीराय बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक चंद्रपाल पाठक को निलंबित करते हुए बीआरसी कुड़वार से संबंध किया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button