बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने विभागीय कार्यालयों व स्कूल का किया औचक निरीक्षण

लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. शन्मुगा सुन्दरम ने बुधवार को सुबह 10.00 बजे लखनऊ स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), राज्य शैक्षिक अनुसंन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद, उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजभवन तथा निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के कार्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को विभागीय कार्यों को निर्धारित अवधि में कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कार्यालयों में अभिलेखों का रखरखाव बेहतर ढंग से किया जाए और कार्यालयों में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। प्रमुख सचिव ने इस दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ (डायट) के प्रार्थना सभा में सम्मिलित होने के बाद अनुशासित ढंग से प्रार्थना कार्यक्रम किए जाने की सराहना की। प्रमुख सचिव सुबह 10.30 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के कक्ष में जाकर मिले तथा उनका परिचय प्राप्त किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रदेश की एक ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ में चल रहे ‘लेशन प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजभवन लखनऊ का भी निरीक्षण किया और कक्षा तीन व चार के बच्चों से परिचय प्राप्त किया और किताबें पढ़वा कर उनके शैक्षिक स्तर का भी परीक्षण किया। मध्यान्ह भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। इसी दौरान बच्चों के साथ प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक, स्कूल शिक्षा द्वारा मध्यान्ह भोजन भी चखा गया। इसी प्रकार प्रमुख सचिव ने निदेशक, मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के कार्यालय में संचालित निपुण भारत सेल एवं विद्या समीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्र संचालन के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर इसमें और सुधारात्मक रूप से कार्य किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निदेशक, मध्यान्ह भोजन के कार्यालय में एमडीएम अधिकारियों के साथ बैठक कर एमडीएम डेटा आदि को व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply