छात्र को बालकनी से उल्टा लटकाने वाले प्रधानाचार्य को हुई जेल

अहरौरा मिर्जापुर: नगर के डीह मोहाल स्थित सद्भावना शिक्षण संस्थान जूनियर हाई स्कूल में गुरुवार को कक्षा 2 के छात्र को पहली मंजिल के बरामदे से लटकाने वाले प्रधानाचार्य को जेल भेज दिया गया।

इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया छात्र के पिता की तहरीर पर रात में ही प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

क्या है मामला:

जनपद मीरजापुर स्थित अहरौरा के डीह मोहाली स्थित सद्भावना शिक्षण संस्थान में कक्षा 2 का एक छात्र बिना किसी को बताए गोलगप्पा खाने बाहर चला गया। प्रधानाचार्य मनोज विश्वकर्मा को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने बच्चे का पैर पकड़ कर इमारत की बालकनी से नीचे उल्टा लटका दिया। इंटरनेट पर फोटो वायरल होने के बाद प्रधानाचार्य मनोज विश्वकर्मा ने बच्चे के स्वजन से क्षमा मांगी है। हालांकि बच्चे के पिता की तहरीर के आधार पर मनोज विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बता दे कि अहरोरा के बूढ़ा देवी निवासी रंजीत यादव का पुत्र सोनू यादव सद्भावना प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो में पड़ता है। सोनू गुरुवार को दोपहर में स्कूल से बाहर निकलकर गोलगप्पा खाने चला गया इसकी जानकारी विद्यालय संचालक एवं प्रधानाध्यापक मनोज ने सोनू को अपने पास बुलाया और दूसरी मंजिल पर ले गए। बताया जा रहा है कि दूसरी मंजिल के बारे में प्रधानाध्यापक मनोज ने सोनू के पैर पकड़ कर उल्टा लटका दिया। इसका वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया मामले की जानकारी होने पर बीएसए गौतम प्रसाद ने एबीएसए जमालपुर को जांच करने और बच्चे का बयान के अनुसार स्कूल के प्रधानाध्याचार्य के ऊपर लगे आरोप सही पाए गए।


Leave a Reply