Nipun Bharat/School Readiness

NAS-2021 // सवाल में उलझे प्रधानाचार्य, नहीं दिया कोई जवाब


सवाल में उलझे प्रधानाचार्य, नहीं दिया कोई जवाब

रायबरेली:- नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए चिन्हित विद्यालयों में स्कूल प्रभारी यानी प्रधानाचार्य को भी उपलब्ध कराई गई बुकलेट में पूछे गए सवालों के जवाब ओएमआर शीट पर देने थे। इसमें एक सवाल को लेकर प्रधानाचार्य काफी परेशान दिखे। सवाल में पूछा गया था कि कंप्यूटर लैब, टेबलेट है या नहीं? अगले सवाल पूछा गया कि बच्चों को कंप्यूटर लैब में हफ्ते में कितने दिन मौका देते हैं? यदि विद्यालय में कंप्यूटर नहीं है के सवाल पर प्रधानाचार्य उलझ गए। इसलिए प्रधानाचार्य ने इसका कोई विकल्प नहीं चुना।

नेशनल अचीवमेंट सर्वे NAS के लिए बेसिक, माध्यमिक व सीबीएसई के 220 विद्यालय चुने गए । जहां कक्षा 3, 5, 8 और 10 कक्षाओं के छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराई गई। बुकलेट में पूछे गए सवालों इसके जवाब ओएमआर शीट पर देने थे इसमें लगभग 7500 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को पहले अलग-अलग कक्षाओं के अनुसार विभिन्न विषयों से संबंधित सवालों की बुकलेट दी गई। फिर दूसरी बुकलेट में बच्चों को अपने बारे में जानकारी देने के लिए सवाल पूछे गए। विषय अध्यापकों को एक बुकलेट उपलब्ध कराई गई इसमें पाठ्यक्रम बढ़ाने के तरीके प्रशिक्षण आज से जुड़े सवालों के जवाब ओएमआर शीट पर देने थे। स्कूल प्रभारी आने प्रधानाचार्य को बुकलेट उपलब्ध कराई गई जिसमें विद्यालय के संसाधन बच्चों के शैक्षिक स्तर समेत अन्य जानकारियां जुटाने के लिए सवाल पूछे गए राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य आरपी मिश्र ने बताया कि उनके विद्यालय में कंप्यूटर है? के सवाल का जवाब कैसे देते इस सवाल में तीन ऑप्शन दिए गए थे हफ्ते में एक दिन 2 दिन या दो से अधिक दिन था इस सवाल का जवाब छोड़ दिया।

बच्चों के जवाब बताएंगे विद्यालय का शैक्षिक स्तर:

नेशनल अचीवमेंट सर्वे का मकसद विद्यार्थियों के सीखने के उपलब्धि स्तर का आकलन करना है इसके आधार पर भविष्य में स्कूलों और शिक्षकों की शैक्षणिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक नीतियाँ और परीक्षा कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे। यह एक प्रकार की परीक्षा रही इसमें बच्चों को ओएमआर शीट पर विकल्प चुनने थे। बच्चों के जवाब से पता चलेगा कि शैक्षिक स्तर क्या है बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया परीक्षा की व्यवस्था के लिए डायट ने फील्ड इन्वेस्टिगेटर लगाए तो निगरानी के लिए सीबीएसई ने आब्जर्वर तैनात किए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी भ्रमण कर जायजा लेते रहे शहर के जीजीआईसी वैदिक कॉलेज समेत कई विद्यालयों में परीक्षा हुई राजकीय हाई स्कूल पिंडारी कला रंजन त्रिवेदी जय सिंह चौहान की देखरेख में कक्षा 10 के 30 बच्चों ने ओएमआर शीट पर जवाब दिए। प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने भी ओएमआर शीट भरा सलोन प्रतिनिधि के मुताबिक सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज में कक्षा आठ और कक्षा 10 के बच्चों ने परीक्षा दी प्रधानाचार्य अमित भारती ने बताया कि 30-30 बच्चे शामिल हुए।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button