80 लाख एरियर का भुगतान न होने पर शिक्षा भवन घेरा

एक हजार प्राथमिक शिक्षकों ने धरना देकर विरोध दर्ज कराया

सीएम को सम्बोधित ज्ञापन बीएसए को दिया

चयन वेतनमान, अवशेष भत्तों का भुगतान, वेतन विसंगति के लंबित प्रकरण के जिम्मेदारों के खिलाफ शिक्षकों ने जतायी नाराजगी*

लखनऊ:- राजधानी के एक हजार शिक्षकों ने पांच साल से 80 लाख रुपये एरियर का भुगतान नहीं होने पर सोमवार को शिक्षा भवन में धरना दिया। शिक्षकों को 18 साल से प्रोन्नत मान का लाभ नहीं मिला है। कई सालों से लंबित मांगों को लेकर आक्रोशित शिक्षकों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया कि उनकी मांगों को लेकर एडी बेसिक. बीएसए वित्त एवं लेखाधिकारी ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं। शिक्षकों की बढ़ती भीड़ देख अधिकारियों को पुलिस बुलानी पड़ी।

शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित 17 सूत्री ज्ञापन बीएसए को सौंपा। बीएसए अरुण कुमार ने एक माह में सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। इससे पहले शिक्षा भवन पर सोमवार सुबह पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब एक हजार शिक्षक पहुंचे। मैदान पूरा भर गया। धरने में जुटे शिक्षकों ने राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर अध्यक्ष सुधांशु मोहन और मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने माल्यार्पण किया। सुधांशु मोहन ने बताया कि शिक्षकों का चयन वेतनमान, अवशेष भत्तों का भुगतान, वेतन विसंगति, वेतन अनफ्रीज और बाधित वेतन की बहाली समेत 17 मांगें लंबित हैं।

निदेशालय पर धरना देंगे:

धरने का संचालन कर रहे जिला मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि संगठन ने अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण का समय दिया है। इस अविधि में निदान होने पर शिक्षक महानिदेशक कार्यालय पर धरना देने के • लिए बाध्य होंगे। धरने में जिला कोषाध्यक्ष फहीम बेग, महानगर अध्यक्ष संदीप सिंह, मंत्री अभय प्रकाश, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के संयोजक डॉ. प्रभा कांत मिश्र और सुरेश जायसवाल तथा विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला समन्वयक विनीत कुमार सिंह सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य ने अपनी बात रखी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply