पहले चरण में 334 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल हुए चिह्नित

प्रतापगढ़:- बेसिक शिक्षा विभाग के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को प्रोजेक्टर , लैपटॉप के साथ ही इंटरनेट से जोड़ा जाएगा । जिससे बच्चे बेहतर तरीके से विषय को समझ सकेंगे । पहले चरण में जिले के 334 विद्यालयों को चिह्नित कि या गया है । बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पाठ्य पुस्तकों से ही पढ़ाई कराई जाती है निजी स्कूलों से प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अब बेसिक शिक्षा विभाग पढ़ाई का तरीका बदलने का फैसला किया है । परिषदीय स्कूलों में प्रोजेक्टर और लैपटॉप के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी स्कूलों को इंटरनेट सेवा से जोड़ते हुए शिक्षा की नई तकनीक प्रस्तुत की जाएगी । विभाग की योजना कि बच्चों को पढ़ाई बोझ न लगे और चित्रों और टेली फिल्मों के माध्यम से विषयों के प्रति बच्चों का ध्यान आकर्षित किया जाए ।

कक्षा एक और दो के लिए होगा प्रोजेक्टर

प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई की जो नई व्यवस्था लागू की गई है , वह अभी कक्षा एक और 2 के लिए है । अंग्रेजी माध्यम के प्राइमरी स्कूलों में कक्षा एक और दो में प्रोजेक्टर के माध्यम से चित्र दिखाकर बच्चों को पढ़ाया जाएगा । हालांकि बाद में अन्य कक्षाओं में भी इसे प्रयोग में ले आने की तैयारी है ।

बच्चों को स्कूल में रोकना भी है मकसद

प्राइमरी स्कूलों के बहुत से बच्चे बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं । इसका एक कारण पढ़ाई का रुचिकर न होना भी है । ऐसे में प्रोजेक्टर और लैपटॉप के जरिए उन्हें रुचिकर ढंग से पढ़ाया जाएगा ।

“जिले के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को प्रोजेक्टर , लैपटॉप के साथ ही इंटरनेट से जोड़ा जाएगा । छोटे बच्चों को चित्र और बड़े बच्चों को टेली फिल्म के माध्यम से विषयों की जानकारी दी जाएगी । जिले के कुछ स्कूलों में पहले से ही प्रोजेक्टर हैं , मगर अब विभाग की ओर से यह पहल हुई है।”- भूपेंद्र सिंह, बीएसए


Leave a Reply