स्कूलों की प्रार्थना सभा में बताएंगे डेंगू से कैसे करें बचाव

प्रयागराज: डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर अब स्कूलों की प्रार्थना में बच्चों को जागरूक किया जाएगा । जिससे बच्चे घरों में बड़ों को भी डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी दें । यह निर्देश सोमवार को संगम सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने दिए । बल्ड बैंक में प्लेटलेट्स पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए । डीएम ने डीपीआरओ और सीवीओ को निर्देश दिया कि सफाई का बंदोबस्त कराएं ।

सीएमओ से कहा कि डेंगू वार्ड मे मच्छरदानी और दवा का छिड़काव हो । अस्पतालों में बेड बढ़ाएं । जार्जटाउन , तेलियरगंज , नैनी , अशोक नगर , मुंडेरा , राजापुर में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए । प्रतिदिन होने वाले एलाइजा टेस्ट की जानकारी मांगी । फ्रंट लाइन वर्कर और आशा कार्यकत्रियों को हर घर दस्तक देने के निर्देश दिए । जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके । बैठक में सीडीओ शिपू गिरि , सीएमओ डॉ . नानक सरन , जिला मलेरिया अधिकारी डॉ . एके सिंह आदि मौजूद रहे

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply